किसानों के गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किच्छा शुगर मिल परिसर में किया धरना प्रदर्शन 

किसान नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में किसानों ने  किच्छा शुगर मिल परिसर में धरना प्रदर्शन कर चीनी मिल ईडी  रुचि मोहन रयाल को एक ज्ञापन देकर पिछले वर्ष का ₹54 करोङ  किसानों का गन्ना भुगतान देने की मांग की है किसान नेता सुरेश पपनेजा ने कहा कि 4 मई 2020 तक शुगर मिल चली थी  6 माह बीत जाने के बाद किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया गया है जो कि लगभग किसानों का ₹54 करोड बकाया है शुगर मिल ने 22 फरवरी तक का ही गन्ना भुगतान दिया है उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासन गहरी नींद में सोया हो रहा किसान परेशान हैं हम कई बार गन्ने भुगतान की गुहार लगा चुके हैं लेकिन सरकार और प्रशासन किसानों की चिंता नहीं कर रहा है उन्होंने कहा कि शुगर मिल को 10 नवंबर तक अवश्य चलाया जाए जिससे किसान अपनी गेहूं की खेती कर सकें ।