कल ठप रहेगी प्रदेश की लाइफ लाइन

मोटर वाहन अधिनियम में जुर्माना राशि कई गुना बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले के विरुद्ध कल उत्तराखंड में समस्त निजी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं पूरी तरह से ठप रहेगी।उत्तराखंड परिवहन महासंघ के बैनर तले प्रस्तावित हड़ताल में सिटी बसे, निजी बसें, विक्रम,ऑटो, टैक्सी-मैक्सी,ट्रक व स्कूल वैन भी शामिल हैं।ऐसे में प्रदेश भर में कल स्कूली बच्चों व आम यात्रियों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ सकता है।महासंघ ने परिवहन सचिव से मुलाकात कर हड़ताल का नोटिस दे दिए हैं।मांग की गई है कि कल होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रदेश में जुर्माना राशि न बढ़ाने का फैसला लिया जाए।अगर ऐसा नहीं होता है तो परिवहन महासंघ बेमियादी हड़ताल पर भी जा सकता है।नए मोटर वाहन अधिनियम में परिवहन व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कड़े नियम कर दिए गए हैं।जुर्माना राशि भी पूर्व की अपेक्षा काफी बढ़ गई है।उत्तराखंड सरकार जुर्माना राशि को लेकर मंथन कर रही है,लेकिन इससे पूर्व ही ट्रांसपोर्टरों ने पुरानी व्यवस्था लागू रखने की मांग उठानी शुरु कर दी है। इसीलिए मोटर वाहन अधिनियम में जुर्माना कई गुना बढ़ाने के विरोध में ट्रांसपोर्टरों हड़ताल में रहेगें।