अखिल भारतीय बगोभाषी महासभा द्वारा पूर्वी पाकिस्तानी शब्द को हटाने की उठाई मांग उठी

शक्तिफार्म। आपको बताते चलें कि अखिल भारतीय बगोभाषी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र राय ने बंगाली जाति को जारी होने वाले प्रमाण पत्रों से पूर्वी पाकिस्तानी बांग्लादेशी शब्द हटाए जाने एवं बंगाली जाति को अनुसूचित जाति में दर्ज किए जाने की मांग को लेकर जन आक्रोश यात्रा शुरू की। वहीं उपस्थित रामचंद्र राय ने बताया, देखा जाए तो स्थाई रूप से हम लोग भारतवासी हैं और हमारी जिंदगी यहां कट गई लेकिन पूर्वी पाकिस्तानी शब्द हमारे पीछे से नहीं हट पा रहा है। हमने इस को लेकर कई बार विरोध भी किया। प्रधानमंत्री महोदय को भी लिख कर दिया कि वहां से इस बात को लेकर हमें संतुति भी दी गई, लेकिन उत्तराखंड सरकार हम लोगों के पीछे से पूर्वी पाकिस्तानी नाम को हटाने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है। इसी चीज को लेकर हमने आज जनाक्रोश यात्रा शुरू की है और हम कहते हैं कि जब तक हमारी यह मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम यात्रा करके इसी तरीके से अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे। हमारे बच्चों को भी नौकरियां मिलने में बड़ी ही भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में हम लोग क्या करें कहां जाएं। हमारी जिंदगी यहां बीत गई लेकिन आज भी हम भारतवासी कहलाने के लिए मोहताज हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि हमारे नाम के पीछे से पूर्वी पाकिस्तानी शब्द जल्द से जल्द हटाया जाए, वरना हम इस आंदोलन को और बड़े रूप में लेकर चलेंगे जिसकी जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी।