Awaaz24x7-government

योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलानः यूपी के सभी स्कूलों में अनिवार्य होगा ‘वंदे मातरम’! जल्द जारी होगा आदेश

Yogi Adityanath's big announcement: 'Vande Mataram' to be made compulsory in all UP schools! Order to be issued soon

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने राज्य के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम’ को अनिवार्य करने की घोषणा की है। अब प्रदेश के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक दिन की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ के गान से होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रभावना का प्रतीक है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए और सभी विद्यालयों में अनुशासन, स्वच्छता और देशप्रेम का वातावरण सुनिश्चित किया जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें सरदार वल्लभभाई पटेल को अपनी चर्चाओं का हिस्सा बनाना चाहिए, हम उत्तर प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य करेंगे, ताकि उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक भारत माता और मातृभूमि के प्रति सम्मान की भावना से भर जाए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा। आदेश में यह भी उल्लेख होगा कि ‘वंदे मातरम’ का पाठ हर दिन प्रार्थना सभा के दौरान किया जाएगा, जैसे ‘जन गण मन’ का गायन होता है। वहीं कई शिक्षाविदों और अभिभावकों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि यह पहल विद्यार्थियों में देश के प्रति समर्पण की भावना को और मजबूत करेगी।