Awaaz24x7-government

महिला टीम ने रचा इतिहास! पहली बार वनडे क्रिकेट में दर्ज की इतनी बड़ी जीत, आयरलैंड को 304 रनों से दी करारी शिकस्त

Women's team created history! For the first time such a big win was recorded in ODI cricket, giving a crushing defeat to Ireland by 304 runs.

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को इतिहास रच दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को 304 रनों से करारी शिकस्त देकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय महिला टीम ने 300 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से वनडे क्रिकेट में जीत दर्ज की। इससे पहले भारतीय टीम के नाम 249 रन के अंतर से जीत का रिकॉर्ड दर्ज था, जो उसने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ही दर्ज किया था। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आयरलैंड को इस वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट परह 435 रन बनाए, जो अपने घर में टीम इंडिया का सबसे बड़ा वनडे स्कोर (महिला-पुरुष दोनों में) है। पुरुष या महिला वनडे दोनों ही क्रिकेट में पिछला रिकॉर्ड 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय पुरुष टीम ने बनाया था। तब भारतीय टीम ने 418/5 के स्कोर बनाया था। वनडे में महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा एक पारी में रन बनाने का र‍िकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। यह र‍िकॉर्ड उसने आयरलैंड के ख‍िलाफ ही साल 2018 में बनाया था।