शीतकालीन सत्रः विधानसभा में गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ! मुस्लिमों के जुलूस हिन्दू इलाकों से निकल सकते हैं तो हिन्दुओं के जुलूस मुस्लिम इलाकों से क्यों नहीं...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब पर्व-त्योहार के मौके पर मुस्लिमों के जुलूस हिन्दु इलाकों से निकल सकते हैं तो हिन्दुओं के मुस्लिम इलाकों से क्यों नहीं निकल सकते। उन्होंने अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए साफ तौर पर कहा कि पर्व-त्योहार पर समस्या उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। सीएम योगी ने विधानसभा में संभल विवाद पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आप चाहते हैं कि आपके पर्व और त्योहार तो शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाएं। आपके संभल में तो सिया सुन्नी का भी विवाद हुआ था। 1976 में पूरा विवाद तो शिया सुन्नी का था। उस समय जमा मस्जिद की कब्जे को लेकर के इसी बात का विवाद था। आप लोग इस सच पर धूल मत डालिए और लखनऊ का सिया सुन्नी विवाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय ही समाप्त हुआ था। आप लोग तो यहां पर सिया और सुन्नी को भी लड़ाते थे क्योंकि आपकी तो शुरू से ही राजनीति थी बांटने की और फिर कटवाने की और इसलिए फिर हमने कहा कि ना बटेंगे न कटेंगे।