जिम्मेदार कौनः बाहर से आने वाली गाड़ियों ने हैड़ाखान वाली रोड को बनाया स्टैण्ड! खुले में शौच और गंदगी फैला रहे लोग, वेस्ट बंगाल से आ रही गाड़ियों को लेकर उठ रहे सवाल

हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में आए दिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। पहाड़ से मैदान और मैदान से पहाड़ की तरफ आने-जाने वाले लोग यहीं से होकर गुजरते हैं। यूं तो कहीं भी आने-जाने के लिए लोग बस स्टैण्ड पर पहुंचते हैं और बाहर से आने वाली गाड़ियां भी बस स्टैण्ड पहुंचती हैं। लेकिन इन दिनों हैड़ाखान वाली रोड पर लगने वाला बसों और टैक्सी का जमावड़ा खासा चर्चाओं में हैं। इसको लेकर जहां स्थानीय लोग आक्रोश जता रहे हैं वहीं पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो सामने आ रही है, जिसमें स्थानीय लोग विरोध जताते देखे जा सकते हैं।
स्थानीय लोगों की मानें तो नरीमन चौराहे से आगे हैड़ाखान वाली रोड पर बाहर से आने वाली बसें रूक रही हैं और उनमें आने वाले यात्री आसपास खासी गंदगी फैला रहे हैं, जिससे न केवल उन्हें परेशानी होती है, बल्कि पर्यावरण भी दूषित होता है। लोगों का कहना है कि यहां आने वाले बाहरी लोग खुले में शौच करते हैं, जिसके चलते मार्निंग वॉक पर जाने वाले स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यही नहीं लोगों का यहां तक आरोप है कि बाहर से आने वाली गाड़ियों में अधिकतर गाड़ियां वेस्ट बंगाल की होती हैं और ये लोग कब आते हैं और कहां जाते हैं इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। लोगों का आरोप है पुलिस और प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है, जो कि बेहद गंभीर बात है। हांलाकि अब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। लोगों का आरोप है कि कई बार इस मामले को लेकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन संबंधित विभाग एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराकर अपना पल्ला झाड़ देते हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि अगर इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो आने वाले समय में इसके परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं।
अब यहां बड़ा सवाल ये उठता है कि हल्द्वानी बस स्टैण्ड पर न रूककर ये बाहर से आने वाली बसें यहां हैड़ाखान वाली रोड पर क्यों रूकती हैं? आखिर किसकी परमिशन से ये सब हो रहा है? फिलहाल स्थानीय लोग प्रशासन से इन सवालों का जवाब मांग रहे हैं, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या एक्शन लेता है।