उत्तराखण्ड: बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं! गर्भवती को अस्पताल ले जा रही ऐंबुलेंस हुई खराब, महिला ने रास्ते में ही दिया बच्चे को जन्म! घटना के बाद उठे सवाल

Uttarakhand's health services are in a shambles! An ambulance carrying a pregnant woman to the hospital breaks down, and the woman gives birth on the way! Questions have been raised following the inc

रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य सेवाएं किस कदर बदहाल हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रुद्रप्रयाग में गर्भवती को ले जा रही एक ऐंबुलेंस रास्ते में ही खराब पड़ गयी। वहीं जबतक दूसरी ऐंबुलेंस मौके पर पहुंचती तबतक खराब ऐंबुलेंस में ही महिला का प्रसव हो गया था। इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राम भटगांव (नगरासू) निवासी गुरुदेव सिंह की पत्नी नीमा देवी को बृहस्पतिवार रात लगभग दो बजे प्रसव पीड़ा हुई। जिसपर परिजनों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन नगरासू से करीब दो किलोमीटर दूर शिवनंदी के पास अचानक बंद हो गई। हैरानी की बात ये है कि दूसरी एम्बुलेंस बुलाने में लगभग एक घंटे की देरी हुई। इस बीच महिला ने खराब एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। फिलहाल जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य हैं और उन्हें जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि जब 108 एम्बुलेंस ही बार-बार खराब हो रही हैं तो स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे सुधरेगी। लोगों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरासू में प्रसूति विशेषज्ञ की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई।