उत्तराखण्डः किशोरी के लापता होने के मामले में आमने-सामने आए दो समुदाय! पथराव से बढ़ा तनाव, भारी फोर्स तैनात

Uttarakhand: Two communities come face to face in the case of missing girl! Tension increased due to stone pelting, heavy force deployed

लक्सर। हरिद्वार के लक्सर में उस समय बवाल हो गया, जब नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले में दो सुमदायों के लोग आमने-सामने आ गए। आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने किशोरी का अपहरण किया। मामले की सूचना मिलने पर हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोग भड़क उठे और पुलिस के साथ गांव में पहुंच गए। इसके बाद वहां टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। देखते ही देखते पत्थरबाजी होने लगी। इस दौरान पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात की गई है और किशोरी समेत अपहरणकर्ता की तलाश जारी है। खबरों के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 7 फरवरी की शाम हिंदू परिवार की नाबालिग लड़की गायब हो गई। देर शाम तक किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन किशोरी कहीं नहीं मिली। इसके बाद परिजनों को पता चला कि दूसरे समुदाय का युवक लड़की को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को देते हुए लिखित तहरीर दी।
रविवार को जब इसकी जानकारी हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों को लगी तो वह भड़क उठे और पुलिस के साथ गांव पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने हिंदू संगठन और पुलिस पर पथराव कर दिया। जवाब में हिंदू संगठन के लोगों ने भी पथराव किया, लेकिन पुलिस ने बीच बचाव करते हुए किसी तरह लोगों को समझाकर बवाल शांत कराया।