हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर सिंह के शहीदी दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में हरियाणा का दौरा करेंगे। 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर सिंह के 350वें शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी इसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसे लेकर पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल ने लेटर जारी किया है। जिसमें 25 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम का जिक्र है।
हालांकि सरकार की तरफ से इस बात पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इससे पहले 17 अक्टूबर 2025 को पीएम मोदी को सोनीपत में आना था, लेकिन ये दौरा रद्द हो गया था। हरियाणा सरकार गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर चार यात्राएं निकालेगी। इसे लेकर हरियाणा सूचना विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को एक पत्र भेजा है. जिसमें बताया गया है कि ये चारों यात्राएं हरियाणा के अलग-अलग जिलों से होकर गुजरेंगी। जिसके जरिए लोगों को गुरु तेग बहादुर जी के शांति, त्याग और भाईचारे के संदेश दिया जाएगा। लेटर के मुताबिक 8 नवंबर 2025 को सिरसा के रोड़ी से पहली यात्रा शुरू होगी। 11 नवंबर को पिंजौर से दूसरी, 14 नवंबर को फरीदाबाद से तीसरी और 18 नवंबर को यमुनानगर के कपाल मोचन से चौथी यात्रा शुरू होगी। ये सभी यात्राएं 25 नवंबर 2025 को कुरुक्षेत्र में खत्म होंगी, जहां एक बड़ा कार्यक्रम होगा। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे. सभी जिलों के अधिकारियों को कहा गया है कि वो अपने इलाकों में इन यात्राओं को ठीक से करवाने में मदद करें। सुरक्षा, यातायात और लोगों को सुविधाएं देने का खास ध्यान रखा जाएगा।