उत्तराखंड: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर के हॉस्टल में छात्र की मौत! विवि प्रशासन में हड़कंप

Uttarakhand: Student dies in the hostel of Soban Singh Jeena University campus! Stir in university administration

सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के हॉस्टल में एक छात्र का शव मिलने से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विवि प्रशासन की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया। वहीं पूरे मामले में अल्मोड़ा पुलिस जांच कर रही है। 

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा परिसर के हॉस्टल का कमरा काफी देर तक बंद रहा। छात्र भी बाहर नहीं ऐसे में हॉस्टल के दूसरे छात्रों ने खिड़की से अंदर झांका तो छात्र मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसे देख उनके होश उड़ गए और आनन-फानन में छात्रों ने इसकी सूचना एसएसजे विवि परिसर प्रशासन को दी। उधर परिसर में स्थित हॉस्टल में छात्र की खबर मिलते ही विवि प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। अल्मोड़ा कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि सोबन सिंह जीना परिसर के लोअर माल रोड पर एक ब्वायज छात्रावास है। जहां से एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र मानव बिष्ट मृत अवस्था मिला। कमरे से उसकी कॉपी में एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसकी जांच की जा रही है. छात्र नैनीताल का रहने वाला बताया जा रहा है उसके स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं छात्रावास के वार्डन नवीन भट्ट का कहना है कि मानव बिष्ट एक अच्छा छात्र था वो फुटबाल का खिलाड़ी भी था। वो बीए प्रथम सेमेस्टर का छात्र था बीते दिन उसने परीक्षा भी दी थी लेकिन इस घटना से पूरा कॉलेज प्रशासन आहत है। पूरे मामले की जांच पुलिस प्रशासन कर रहा है उसके बाद ही मौत की वजहों का पता लग पाएगा।