उत्तराखण्डः सैन्य सम्मान के साथ हुआ जवान का अंतिम संस्कार! शुक्रवार को सड़क हादसे में हुई थी मौत, नम आंखों से दी अंतिम श्रद्धांजलि

चमोली। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जवान दीपक जोशी का आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके पैतृक घाट कुलसारी में पिण्डर नदी के तट पर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी गयी। उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे और नम आंखों से उन्हें नमन किया। दरअसल शुक्रवार को कोटडीप-थराली गांव मोटर मार्ग पर दीपक जोशी की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें दीपक जोशी की पत्नी घायल हो गई थी और हल्की-फुल्की चोट आई, लेकिन दीपक जोशी के सिर, पैर और पीठ में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। शुक्रवार को ही पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दीपक जोशी का शव भेजा गया था, जिसे आज सैन्य वाहन द्वारा उनके गांव नैल गांव (कुलसारी) ले जाया गया, जहां लोगों की आंखें भर आई। बता दें कि जवान दीपक जोशी गढ़वाल स्काउट जोशीमठ में तैनात थे और एक माह पहले ही छुट्टी पर आए थे। उनके निधन से गांव में शोक की लहर है।