Good Morning India: राष्ट्रपति की मंजूरी, वक्फ संशोधन बिल बना कानून! देशभर में रामनवमी की धूम, अब भारत में बैठे मिलेगी विदेशी कॉलेज की डिग्री! उत्तराखंड की पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी बनीं पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: President's approval, Waqf Amendment Bill becomes law! Ram Navami celebrated across the country, now you can get foreign college degree while sitting in India! Former Chief Secret

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु जाएंगे। एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी-ब्रिज का इनॉगरेशन करेंगे। रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा करेंगे। वहीं आज देशभर में रामनवमी मनाई जाएगी। अयोध्या के राम लला मंदिर में आज से 20 साल तक रोजाना सूर्य तिलक होगा। इधर आज IPL 2025 का 19वां मैच हैदराबाद और गुजरात के बीच शाम 7.30 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, देशभर में रामनवमी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में रामनवमी के मौके पर विशेष पूजा और आरती हो रही है। सुबह से ही देश भर के मंदिरों में देवी मां के भक्तों की भीड़ लगी है। वहीं भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या भी में रामनवमी को लेकर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। राम मंदिर में आज भगवान राम का सूर्यतिलक होना है। रामनवमी को लेकर जहां यूपी के 42 जिलों में अलर्ट है वहीं पश्चिम बंगाल में भी तनाव देखा जा रहा है। आज जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली जाएगी। कई जगह शर्तों के साथ शोभा यात्रा निकालने की इजाजत दी गई है। वहीं पीएम मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं।

इधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को शनिवार को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही यह विधेयक अब कानून में बदल गया है। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में इसी हफ्ते इस विधेयक को पारित किया गया था। इस विधेयक के बारे में सरकार ने दावा किया है कि इससे देश के गरीब एवं पसमांदा मुसलमानों एवं इस समुदाय की महिलाओं की स्थिति में सुधाार लाने में काफी मदद मिलेगी। लोकसभा में यह विधेयक बुधवार देर रात जबकि राज्यसभा में यह गुरुवार देर रात पारित हुआ था। इसी के साथ संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 को मंजूरी प्रदान कर दी।

उधर यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी UGC ने फॉरेन डिग्री एजुकेशन से जुड़े नए नियम जारी किए हैं। UGC ने इसे (रिकॉग्नाइजेशन एंड ग्रांट एक्यूवलेंस टू क्वालिफिकेशन फॉरेन एजुकेशनल इंस्टीट्यूटस) रेगुलेशन 2025 नाम दिया है। इसके मुताबिक भारतीय छात्रों को देश में ही एकेडमिक क्वालिफिकेशन की डिग्री विदेशी इंस्टीट्यूट दे सकेंगे। इस नियम का मकसद स्टूडेंट्स फॉरेन यूनिवर्सिटी जाने से रोकना है। ये रेगुलेशन मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग,लॉ और आर्किटेक्ट से जुड़े विषयों में दी जाने वाली डिग्रियों में लागू नहीं होंगे। यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा- ये एक ट्रांसपेरेंट प्रोसेस होगा और इसके नियमों का उद्देश्य विदेशी डिग्री के आकलन में देरी और गड़बड़ियों को खत्म करना होगा।

इधर पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह गुस्से में दर्शकों से लड़ने पहुंच गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कुछ फैंस टीम की हार पर गालियां दे रहे थे। जिसके बाद खुशदिल ने अपना आपा खो दिया और दर्शकों के पास जाने लगे। हालांकि, सिक्योरिटी टीम ने खुशदिल को पकड़ा और मामला संभाला। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को वनडे में 3-0 और टी-20 में 4-1 से हराया।

उधर मध्य प्रदेश के ग्वालियर किले में जैन तीर्थंकर की प्रतिमाओं पर बैठकर अभद्र भाषा उपयोग करते हुए रील बनाने का मामला सामने आया है। रील बनाने के दौरान महिला और उसके साथ मौजूद लोग जूते-चप्पल पहनकर प्रतिमाओं के ऊपर बैठे हैं। ग्वालियर किला तलहटी में प्राचीन जैन तीर्थंकर प्रतिमाएं हैं। मुनि श्री विलोक सागर जी ने कहा है कि जिसने भी इस तरह की हरकत की है, वह गलत है क्योंकि यह आस्था का विषय है।

इधर टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow ने कॉमेडियन कुणाल कामरा का नाम अपनी वेबसाइट की आर्टिस्ट्स लिस्ट से हटा दिया। साथ ही कामरा से जुड़ा सारा कंटेंट भी वेबसाइट से रिमूव कर दिया है। कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के खार थाने में महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग मामले में FIR दर्ज है। कामरा ने स्टैंडअप कॉमेडी शो में पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया था। इस मामले में कुणाल को तीन समन जारी हो चुके हैं।

उधर दिल्ली हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर आए जज यशवंत वर्मा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश के चैंबर में उन्हें शपथ दिलाई गई। हालांकि उन्हें अभी कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। जब तक उनके खिलाफ चल रही जांच पूरी नहीं हो जाती, उन्हें न्यायिक कार्यों से दूर रखा गया है। 14 मार्च को जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर आग लग गई थी। आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मियों को यशवंत वर्मा के घर के स्टोर रूम से करोड़ों रुपए के जले नोट मिले थे। घटना वाले दिन जज यशवंत वर्मा भोपाल में थे और अगले दिन दिल्ली पहुंच गए थे। मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की कमेटी कर रही है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, मुख्य सचिव पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुईं राधा रतूड़ी उत्तराखंड की नई राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) होंगी। शासन ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने से पूर्व ही उनके इस पद पर नियुक्त होने की संभावनाएं जताई जा रही थीं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, राधा रतूड़ी की मुख्य सूचना आयुक्त पद पर की गई नियुक्ति सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 15 की उपधारा (6) के अंतर्गत राज्यपाल ने की है। नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। वह तीन वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक (इनमें से जो भी पहले हो) तैनात रहेंगी।

उधर उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की जुड़ी संपत्ति कुर्क करने के ईडी आदेश को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ ने संपत्ति कुर्क के आदेश पर रोक लगाते हुए कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार समेत ईडी से दो हफ्ते के भीतर जबाव देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 14 मई को होगी।

इधर उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 के शुरू होने से पहले शासन ने बड़े स्तर पर परिवहन अधिकारियों के तबादले किए हैं। खास बात यह है कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा के परिवहन नोडल अधिकारी सुनील शर्मा को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून के पद से अवमुक्त करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा संदीप सैनी को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तराखंड शासन ने परिवहन विभाग के कुल 19 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में परिवहन सचिव बृजेश संत ने आदेश जारी कर दिए हैं।