Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः महिला विश्व कप जीतने के बाद उत्तराखण्ड पहुंची स्नेह राणा! देहरादून एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से करेंगी मुलाकात

Uttarakhand: Sneh Rana arrives in Uttarakhand after winning the Women's World Cup! She receives a grand welcome at Dehradun Airport and will meet the Prime Minister and Chief Minister.

देहरादून। महिला विश्व कप 2025 जीतने के बाद पहली बार देहरादून एयरपोर्ट पहुंची ऑल राउंडर स्नेह राणा का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान प्रशंसकों ने न केवल उन्हें शुभकामनाएं दी, बल्कि उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। वहीं अपने स्वागत से गदगद स्नेहा राणा ने सभी का अभिवादन किया और आभार जताया। बता दें कि स्नेह राणा देहरादून की रहने वाली हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की कड़ी मेहनत से विश्व कप जीत पाए हैं। इससे पहले उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे उनके बड़े भाई कमल राणा और उनकी भाभी ऋचा राणा ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए स्नेहा राणा ने काफी तैयारी की थी। कुछ समय पहले स्नेहा को चोट भी लगी थी, लेकिन इस चोट से उभर कर उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताया है और पूरे विश्व में देहरादून और प्रदेश का नाम रोशन किया है। बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा से फोन पर बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं थी और उनके लिए 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि घोषित की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्नेह राणा ने मेहनत, संकल्प और प्रतिभा से उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उनकी सफलता हमारे युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा है। राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के मुताबिक राज्य स्थापना दिवस पर स्नेह राणा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी मिल सकती हैं।