Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः रजत जयंती समारोह! एफआरआई पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, सीएम धामी ने लिया तैयारियों का जायजा

Uttarakhand: Silver Jubilee Celebrations! PM Modi to visit FRI, CM Dhami reviews preparations

देहरादून। आगामी 9 नवंबर को एफआरआई में राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। यह रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तैयारियों का निरीक्षण किया। खबरों के अनुसार पीएम मोदी नौ नवंबर को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। एफआरआई में भव्य कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गई है। आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा के विशेष सत्र में प्रतिभाग करने के उपरांत सीधे एफआरआई पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, यातायात प्रबंधन, सांस्कृतिक मंच और स्वागत तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य स्थापना दिवस का यह ऐतिहासिक अवसर गरिमामय और व्यवस्थित तरीके से मनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड की 25 वर्ष की विकास यात्रा, संघर्ष और उपलब्धियों का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सान्निध्य में यह रजत जयंती समारोह प्रदेश के लिए प्रेरणादायक अवसर होगा।