Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः यादों में राज्य आंदोलनकारी दिवाकर भट्ट! राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, हरिद्वार में सरकारी कार्यालय बंद रखने के आदेश

Uttarakhand: Remembering state agitator Diwakar Bhatt! Funeral to be held with state honours, orders to close government offices in Haridwar.

देहरादून। राज्य आंदोलनकारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का आज बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ खड़खड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा। इस बीच कैबिनेट की बैठक में दिवाकर भट्ट के निधन पर शोक जताते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके साथ ही हरिद्वार में अंतिम संस्कार होने के चलते जिले के सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। उत्तराखंड शासन के अपर सचिव महावीर सिंह चौहान द्वारा जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि दिवाकर भट्ट पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार का आकस्मिक निधन हो गया है। अतः सरकार द्वारा ये निर्णय लिया गया है कि जिस जिले में उनकी अंत्येष्टि होगी, उस दिन वहां प्रदेश सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे। चूंकि दिवाकर भट्ट की अंत्येष्टि जनपद हरिद्वार में की जा रही है। अतः जनपद हरिद्वार में अंत्येष्टि के दिन प्रदेश सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। अंत्येष्टि पुलिस सम्मान के साथ होगी। इधर बड़ी संख्या में शहरवासी उनके आवास पर पहुंचे हैं। बता दें कि लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का मंगलवार की शाम निधन हो गया। उन्होंने अपने हरिद्वार स्थित शिवालोक कॉलोनी में आवास पर अंतिम सांस ली। यूकेडी के शीर्ष नेता के निधन से पार्टी कार्यकर्ताओं समेत राज्यभर में शोक व्याप्त हो गया। वहीं राजनीतिक दलों ने भी इसे उत्तराखंड के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।