उत्तराखण्डः प्राथमिक शिक्षकों के 1649 पदों पर शीघ्र होगी भर्ती! शिक्षामंत्री ने दिए निर्देश, जिलेवार मांगे गए आवेदन

Uttarakhand: Recruitment for 1,649 primary teacher positions will begin soon! Education Minister issues directives, district-wise applications are invited.

देहरादून। उत्तराखण्ड में बहुत जल्द प्राथमिक शिक्षकों के 1649 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। वहीं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। जिसके तहत जिलेवार खाली पड़े पदों के सापेक्ष आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के आदेश भी जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के करीब 2,100 पद खाली हैं, जिनमें से करीब 451 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पहले से ही हाईकोर्ट में लंबित है। इन पदों को छोड़कर बाकी 1,649 खाली पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए निदेशक प्राथमिक शिक्षा को निर्देश दे दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों का जिला कैडर होने के कारण भर्ती संबंधी विज्ञप्ति भी जिला स्तर से ही जारी की जानी है। जिसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक के स्तर से जिलावार रिक्तियों के सापेक्ष आवेदन मांगे जाएंगे। जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।