उत्तराखण्डः विजिलेंस का बड़ा एक्शन! 20 हजार की रिश्वत लेते मेडिकल ऑफिसर गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Uttarakhand: Major vigilance action! Medical officer arrested for accepting a bribe of 20,000, sparking uproar

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार प्रभारी सीएचसी नैनीडांडा ने अदालीखाल पीएचसी पर नियुक्त नर्सिंग अधिकारी से उनकी नियुक्ति पीएचसी पर ही बनाये रखने के एवज में बीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस से की। जिसके बाद ट्रैप टीम ने अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। फिलहाल साथ ही अभियुक्त के आवास पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में भी तलाशी व पूछताछ जारी है।