Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के झटके! दहशत में घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर 3.0 रही तीव्रता

Uttarakhand: Earthquake tremors felt in Uttarkashi! People came out of their homes in panic, intensity was 3.0 on Richter scale

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां उत्तरकाशी सहित आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके आने की खबर सामने आई है। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। भूकंप का केंद्र हिमाचल राज्य से लगे मोरी ब्लॉक के कोठीगाड रेंज में जमीन से पांच किमी नीचे था। बता दें वर्ष 1991 के विनाशकारी भूकंप के बाद से अब तक जनपद में 70 से अधिक भूकंप के झटके आ चुके हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से भूकंप के पुष्टि की गई। इससे पहले भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से धरती डोली है। बीते 29 अगस्त को भी यहां 2.8 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था। तब भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था।