उत्तराखण्डः डॉ. राधा वाल्मीकि रुड़की और हल्द्वानी में हुई सम्मानित! मिले तीन बड़े सम्मान, बधाईयों का लगा तांता

Uttarakhand: Dr. Radha Valmiki honored in Roorkee and Haldwani! Received three major honors, and received a flood of congratulations.

रुड़की। फोनिक्स यूनिवर्सिटी रुड़की तथा योगेश शिक्षा कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह 2025 रविवार 2 नवंबर को फोनिक्स यूनिवर्सिटी रुड़की के सभागार में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान 150 से अधिक लोगों के साथ-साथ डॉ. राधा वाल्मीकि को उनके विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यो और उपलब्धियों के लिए राष्ट्र विभूति सम्मान 2025 से नवाजा गया। उन्हें प्रशस्ति-पत्र व ट्राफी के साथ एक दीवार घड़ी उपहार स्वरूप देकर पगड़ी और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि किरनजीत सिंह संधू, विशिष्ट अतिथि राहुल विश्नोई, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ. प्रिया जाडू, डीके शर्मा, डॉ. बीएल यादव, डॉ. चैरब जैन आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड कवयित्री अवार्ड फेस्टिवल का आयोजन
इधर विश्व हिन्दी रचनाकार मंच द्वारा 5 नवम्बर 2025 को हल्द्वानी में उत्तराखंड कवयित्री अवार्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस समारोह में मंच के सौजन्य से प्रकाशित एवं राघवेन्द्र ठाकुर द्वारा संपादित पुस्तक ‘उत्तराखंड की प्रतिभाशाली कवयित्रियां’ का लोकार्पण किया गया। प्रकाशित काव्य-संग्रह में शामिल सभी कवयित्रियों को उनके रचनात्मक योगदान के लिए मंच द्वारा ‘उत्तराखंड कवयित्री सम्मान’ से सम्मानित किया गया। समारोह में मंच के संस्थापक एवं मुख्य अतिथि राघवेन्द्र ठाकुर ने डॉ. राधा वाल्मीकि को मंच द्वारा उनके उत्कृष्ट साहित्यिक कार्यों तथा काव्य-संग्रह में सलाहकार के रूप में रचनात्मक योगदान देने के लिए ‘उत्तराखंड डायमंड पोएट्री अवार्ड 2025’ एवं उत्तराखंड कवयित्री सम्मान से सम्मानित किया। गौरतलब है कि डॉ. राधा वाल्मीकि विगत कई दशकों से निरंतर शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाती आ रही है।