उत्तराखण्डः इगास पर्व पर रुद्रप्रयाग पहुंचे सीएम धामी! आपदा प्रभावितों के साथ बिताया समय, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
रुद्रप्रयाग। लोकपर्व इगास के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र तहसील बसुकेदार के अंतर्गत ग्राम भौंर पहुंचकर प्रभावित परिवारों से भेंट कर संवाद किया तथा राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की स्थलीय समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने आपदा के दौरान जान-माल की क्षति उठाने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक कुलदीप सिंह नेगी एवं सते सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में पांच-पांच लाख रुपये के चेक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं राहत कार्यों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा किसी भी पीड़ित को अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने ग्राम भौंर में आपदा प्रभावितों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनके अनुभवों और समस्याओं को सुना।
मुख्यमंत्री की ओर से की गई प्रमुख घोषणाएं
1- पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाएगा
2- बड़ेथ में बनाया जाएगा स्थाई हेलीपैड
3- ग्राम भौंर में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा
4- जौला से उछोला मोटरमार्ग का निर्माण
5- बड़ेथ मार्केट से बड़ेथ गांव तक मोटरमार्ग का निर्माण
6- भौंर गांव तक दोपहिया वाहन आवाजाही के लिये मोटर सड़क निर्माण के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी
7- छेनागाड़ में बनाया जाएगा यात्री शेड, बाजार को पुनर्जीवित करने के लिए बनाई जाएगी विस्तृत कार्ययोजना