उत्तराखण्डः नैनीताल पहुंचे सीएम धामी! निर्माणाधीन कैंचीधाम बाईपास का किया निरीक्षण, अधिकारियों से ली विस्तृत जानकारी

Uttarakhand: CM Dhami arrives in Nainital, inspects the under-construction Kainchi Dham bypass, and receives detailed information from officials.

नैनीताल। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनपद की प्रमुख परियोजना में शामिल कैंचीधाम बाईपास सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा नीम करोरी के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु यहां वर्ष भर आते-जाते हैं, आने वाले श्रद्धालुओं को समुचित व्यवस्था उपलब्ध हो, ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसलिए इस बाईपास का निर्माण प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम में लगने वाले जाम से निजात मिलने के साथ ही पहाड़ी जिलों को जाने वाले वाहनों के लिए यह वैकल्पिक मार्ग लाभप्रद होगा। इस दौरान सीएम धामी ने कार्यस्थल पर श्रमिकों से संवाद किया और शीतकालीन यात्रा का आनंद लेने उत्तराखण्ड पधारे पर्यटकों से भी उनका अनुभव जाना। वहीं सीएम धामी के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट रहा।