Awaaz24x7-government

उत्तराखंड: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उपचुनाव के मद्देनजर की बैठक! राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग 

Uttarakhand: Chief Electoral Officer held a meeting in view of by-elections! Sought cooperation from political parties

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगामी विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने मतदान संबंधी सभी जानकारियां भी दीं। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने प्रदेश की दो विधानसभा सीटों में उप चुनाव के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए राजनीतिक दलों का आभार जताया। उन्होंने उपचुनाव के दौरान भी शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी राजनीतिक दलों से इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया, चुनाव के दौरान मतदाता की ओर से पहचान के लिए फोटोयुक्त मतदाता पहचानपत्र के साथ ही 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों का प्रयोग भी किया जा सकता है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।