उत्तराखण्डः राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर जश्न! गैरसैंण में निकली भव्य तिरंगा रैली, बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह

Uttarakhand: Celebrating the 150th anniversary of the national song "Vande Mataram," a grand tricolor rally was held in Gairsain, with children showing tremendous enthusiasm.

गैरसैंण। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर आज शुक्रवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भव्य तिरंगा रैली निकाली गयी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर तिरंगा रैली में शामिल सभी छात्र-छात्राओं द्वारा रामलीला मैदान में एकत्रित होकर वंदे मातरम गीत गाया गया। मुख्य बाजार से डाक बंगला रोड व तहसील होते हुए मुख्य बाजार तक एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर श्री गुरु राम राय, सरस्वती विद्या मंदिर, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, जेएसएनएसएन, आदर्श पब्लिक स्कूल, सीडलिंग स्कूल सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि आज राष्ट्रीय गीत को 150 वर्ष पूरे हो गए हैं। उसकी महत्ता को समझते हुए हमने आज जागरूकता रैली निकाली है। उन्होंने बताया कि बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा लिखे गए इस गीत को हमने 1950 में राष्ट्रीय गीत की उपाधि दी। तब से लगातार हम इस गीत को गाते हुए आये हैं। कहा कि वंदे मातरम गीत प्रेरणा देकर एकजुट करता है। वहीं विधायक अनिल नौटियाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए।