उत्तराखण्डः अवैध मजार हटाने का मामला, सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश! हर पोस्ट पर पुलिस की नजर, दी बड़ी चेतावनी

Uttarakhand: Case of illegal removal of Mazar, attempt to spoil the atmosphere on social media! Police keeping an eye on every post, gave a big warning

देहरादून। दून अस्पताल स्थित अवैध मजार को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने के प्रतिक्रिया में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर मंदिरों को तोड़ने तथा पहलगाम में हुई ही घटना के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी, जिसके खिलाफ नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया था। इस घटना को लेकर कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिससे सामाजिक सौहाद्र बिगड़ने की संभावना है।  
पुलिस द्वारा लगातार सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, साथ ही इस प्रकार की वीडियो को प्रसारित करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक उक्त कृत्य से साम्प्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना अपेक्षित है, ऐसी पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।