उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नैनीताल दौरा! अपर पुलिस महानिदेशक ने की ब्रीफिंग, जिले में ‘ड्रोन नो फ्लाई जोन’ घोषित! NSG, ATS समेत भारी फोर्स रहेगी तैनात

Uttarakhand Breaking News: President Draupadi Murmu visits Nainital! Additional Director General of Police briefs, district declared a 'drone no-fly zone'! Heavy forces, including the NSG and ATS, wi

नैनीताल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस दौरान उच्चाधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. वी. मुरुगेशन द्वारा वीवीआईपी ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्पूर्ण जनपद में ड्रोन नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। वहीं नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। साथ ही सड़क किनारे स्टाल और फूड वैन पर प्रतिबंध लगाया गया है। बताया गया कि सुरक्षा के दौरान 7 एसपी, 7 एएसपी, 17 सीओ, 39 इंस्पेक्टर, 250 एसआई, 1200 पुलिसकर्मी, 4 कंपनी पीएसी समेत फायर, एसडीआरएफ, एटीएस, बीडीएस, एनएसजी की टीम तैनात की गई है।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय करन सिंह नगन्याल एवं एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी द्वारा सभी ड्यूटीरत पुलिस बल को वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के सभी मापदंडों के अनुसार कार्यवाही करने, अलर्ट मोड में रहते हुए सुव्यवस्थित मार्ग व्यवस्था स्थापित करने, कार्यक्रम स्थल में किसी का भी अनाधिकृत प्रवेश वर्जित करने तथा त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए गए। बता दें कि राष्ट्रपति 3 नवंबर को नैनीताल राजभवन पहुंचेंगी। जिसके बाद 4 नवंबर को वे नैनीताल के डीएसबी कॉलेज में कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगी और छात्रों को मैडल प्रदान करेंगी। इस दौरान राष्ट्रपति कैंची धाम में नीम करोली महाराज के दर्शन करने भी जाएंगी। कार्यक्रम के बाद वह हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड से दिल्ली को रवाना होंगी। इस दौरान यशवंत सिंह, पंकज भट्ट, देवेंद्र पींचा, रेखा यादव, चंद्रशेखर आर घोड़के, अजय गणपति, हरीश वर्मा, विवेक राय, शैलेन्द्र सिंह नेगी, डॉ. जगदीश चंद्र, मनोज कुमार कत्याल आदि मौजूद रहे।