Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः सिलक्यारा सुरंग में फिर शुरू हुई ड्रिलिंग! बहुत जल्द बाहर आयेंगे मजदूर, डॉक्टर कर रहे इंतजार

Uttarakhand Breaking: Drilling started again in Silkyara Tunnel! Workers will come out very soon, doctors are waiting

देहरादून। उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए एक बार फिर रेस्क्यू शुरू किया गया है। उम्मीद है कि आज मजदूर बाहर आ सकते हैं। बता दें कि आज रेस्क्यू का 13वां दिन है। वहीं मजदूरों को निकाले जाने के बाद चिकित्सीय सुविधा देने के लिए एम्स ने भी पूरी तैयारियां की हैं। एम्स प्रशासन का कहना है कि यदि मजदूरों को एम्स भेजा गया तो उन्हें बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जाएगी। इधर पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा कि अभी स्थिति काफी ठीक है। कल रात हमें दो चीज़ों पर काम करना था। सबसे पहले हमें मशीन के प्लेटफॉर्म का पुनर्गठन कर दिया और इसके बाद पाइप पर जो थोड़ा दबाव था उसे काटने का काम चल रहा है। ये पूरा हो जाने के बाद हमने ऑगर ड्रिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्सन्स कंपनी ने ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार से जो अध्ययन किया है उससे हमें पता चला कि अगले 5 मीटर तक कोई धातु अवरोध नहीं है। इस हिसाब से अगर ड्रिल मशीन ठीक चली तो पाइप सुरंग में फंसे मजदूरों के बेहद करीब पहुंच जाएगा। शाम तक उनके बाहर आने की उम्मीद है।