मोदी-अडानी एक हैं, तो सेफ हैं...! अडानी मामले में फिर गरमाई सियासत, राहुल गांधी बोले- सीएम 10-15 करोड़ में जेल चला जाता है और अडानी 2000 करोड़...
नई दिल्ली। जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी पर धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगने के बाद सियासत गरमा गयी है। इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखा हमला बोलते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि अब ये साफ है कि अडानी ने भारतीय और अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी है कि अडानी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह क्यों घूम रहे हैं? मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है... अडानी जी ने जाहिर तौर पर 2000 करोड़ रुपये का एक घोटाला किया है और संभवतः कई अन्य घोटाले किए हैं, लेकिन वह बेखौफ घूम रहे हैं। हम इसे बार-बार दोहरा रहे हैं। यह इस बात की पुष्टि है कि हम क्या कह रहे हैं, प्रधानमंत्री अडानी को बचा रहे हैं और प्रधानमंत्री अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने नारा दिया- एक हैं तो सेफ हैं। भारत में नरेंद्र मोदी और अदाणी एक हैं तो सेफ़ हैं। हिंदुस्तान में अदाणी का कुछ नहीं किया जा सकता है। यहां मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया जाता है और अदाणी 2,000 करोड़ का घोटाला कर के बाहर घूम रहे हैं। क्योंकि नरेंद्र मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा, 'अमेरिका में उन्होंने क्राइम किया है। 2 हजार करोड़ रुपये का स्कैम है। मगर हिंदुस्तान में अडानी जी का कोई कुछ नहीं कर सकता है। अडानी जी को अऱेस्ट होना चाहिए। माधुरी बुच को हटाया जाना चाहिए और उनकी जांच होनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी इस व्यक्ति को 100 फीसदी बचा रहे हैं। ये व्यक्ति बीजेपी को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं। हमारी जेपीसी की मांग है। हम कहना चाहते हैं कि अडानी जी को अरेस्ट किया जाना चाहिए।' राहुल ने कहा कि हम जानते हैं कि अडानी का कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा,'अगर वो लीगल तरीके से काम कर रहे हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। अगर सरकार को लग रहा है कि कुछ गड़बड़ है तो वह जांच करे। शुरूआत तो वहीं से होगी ना कि अडानी जी को पकड़िए और उन्हें अंदर करिए फिर पूछताछ करिए। उन्हें माधुरी बुच बचा रही है जो उनके स्टॉक की कीमतों को नियंत्रित करती हैं। उन्हें भी पद से हटाना चाहिए।