केदारनाथ विधानसभा उपचुनावः सम्पन्न हुआ मतदान! अब 23 नवंबर का इंतजार
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज बुधवार को मतदान संपन्न हो गया है। इसी के साथ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। अब हर किसी को आगामी 23 नवंबर का इंतजार है, जिस दिन मतगणना होगी। इससे पहले मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला। युवा वर्ग से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी ने उत्साह के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। खबरों के मुताबिक शाम पांच बजे तक 56.78 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाता घरों से निकलने शुरू हो गए थे। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से पहली बार किसी चुनाव में 75 फीसदी पोलिंग (130 पोलिंग बूथ) बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। अब 23 नवंबर को मतगणना होगी। बता दें कि इस हॉट सीट पर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। इधर मतदान सम्पन्न होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली है।