केदारनाथ उपचुनावः उत्साह के साथ पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे मतदाता! कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान, पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट

Kedarnath by-election: Voters reaching polling booths with enthusiasm! Congress and BJP candidates voted, police and administrative staff alert

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज बुधवार को मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस बीच पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। आलाधिकारी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। बता दें कि शैलारानी रावत के निधन से यह सीट खाली हो गई थी। जिसके लिए आज मतदान हो रहा है। इस बीच कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी ने मतदान किया। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने भणज पोलिंग बूथ पर जबकि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने सारी गांव में मतदान किया। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमेली एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि महिला पिंक बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि विधान सभा के अंतर्गत 04 ऐसे मतदान बूथ तैयार किए गए हैं जिनमें दिव्यांग, महिला बूथ, युवा व यूनिक बूथ शामिल हैं। साथ ही कुछ ऐसे मतदान बूथ हैं जो दूरस्थ स्थान पर हैं उन्हें भी विकसित किया गया है ताकि लोगों को उनका मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा सके। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने अगस्त्यमुनि हॉल में स्थापित वेबकास्टिंग के माध्यम से पोलिंग बूथ का भी जायजा लिया।