Awaaz24x7-government

Big Breaking: चौतरफा घिरने के बाद आया अडानी ग्रुप का बयान! कहा- अमेरिका में लगे आरोप निराधार, कोर्ट में होगा असली फैसला

Big Breaking: Adani Group's statement came after being surrounded from all sides! Said- the allegations made in America are baseless, the real decision will be taken in the court

नई दिल्ली। अमेरिका में अडानी गु्रप के चेयरमैन गौतम अडानी पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस बीच अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर्स बाजार खुलते ही 20 प्रतिशत तक गिर गए। चौतरफा हमलों से घिरे अडानी ग्रुप ने अब इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी किया है। अडानी ग्रुप का कहना है कि अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। समूह के प्रवक्ता ने एक रिलीज जारी कर इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है। अडानी ग्रुप द्वारा बयान के मुताबिक, यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्यॉरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन द्वारा अडानी ग्रीन (Adani Green) के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप आधारहीन हैं और हम इना खंडन करते हैं। अदानी ग्रुप के प्रवक्ता का कहना है कि अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और खंडन किए गए हैं। जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद कहा कि अभियोग में लगाए गए आरोप, सिर्फ आरोप हैं और प्रतिवादियों को तब तक निर्दोष माना जाएगा जब तक कि वे दोषी साबित न हो जाएं। हर संभव कानूनी सहारा लिया जाएगा। बता दें कि अडानी पर भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के कॉन्ट्रैक्ट और फंड हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत देने और यह बात अमेरिकी निवेशकों से छिपाने का आरोप है। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस सहित अडानी समूह की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई।