केदारनाथ उपचुनावः पोलिंग बूथों पर उमड़े लोग! मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, लगातार बूथों का निरीक्षण कर रहे अधिकारी

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज बुधवार को मतदान जारी है। मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। दोपहर 1 बजे तक 34.40 फीसदी मतदान सम्पन्न हो गया था। वहीं मतदान को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवान ने बूथों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। वहीं कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी ने भी वोट डाला। बता दें कि उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से पहली बार किसी चुनाव में 75 फीसदी पोलिंग (130 पोलिंग बूथ) बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस हॉट सीट पर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं।