उत्तराखंड: फिर एक भीषण सड़क हादसा! खाई में गिरी बोलेरो,एक की मौत, 4 घायल

Uttarakhand: Another horrific road accident! Bolero falls into ditch, one dead, 4 injured

रामनगर। मोहान क्षेत्र में एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सीट बेल्ट पहनने की वजह से एक यात्री को खरोंच तक नहीं आई। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन में छह लोग सवार थे।  

बता दें कि उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बार फिर अल्मोड़ा जनपद के मोहान क्षेत्र में कुमेरिया के समीप एक बोलेरो वाहन करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया. दुर्घटना में वाहन चालक भीम सिंह, निवासी अल्मोड़ा चौखुटिया की मौत हो गई है, जबकि वाहन में सवार घायल चार लोग घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भेजा। दुर्घटना में सीट बेल्ट लगाकर ड्राइवर के बगल में बैठे भोपाल सिंह मनराल में बताया कि वह शुक्रवार की रात 8 बजे दिल्ली से रवाना हुए थे। रात करीब 11:30 बजे मोहान पहुंच गए थे, लेकिन गेट बंद होने के कारण वह आज सुबह तड़के चौखुटिया के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के पूरन सिंह की मां की मृत्यु के अंतिम संस्कार में यह सभी लोग शामिल होने जा रहे थे। लेकिन मोहान के समीप कुमेरिया के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई।  उन्होंने बताया कि वह स्वयं चालक के बराबर में बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट लगा ली थी। यदि सीट बेल्ट ना लगी होती तो उनके साथ भी बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। फिलहाल दुर्घटना में घायल सभी घायलों का उपचार रामनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस और प्रशासन भी घटना की जांच में जुट गया है।