उत्तराखण्ड: रामनगर में छात्रसंघ अध्यक्ष से मारपीट का कथित वीडियो वायरल! छात्र राजनीति में मची हलचल, चर्चाओं का बाजार गर्म
रामनगर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने छात्र राजनीति में हलचल मचा दी है। वीडियो में कुछ युवक एक सख्श के साथ बुरी तरह मारपीट करते दिख रहे हैं। वीडियो रामनगर के मालधनचौड़ रोड का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक पीएनजी महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार को कुछ युवकों द्वारा बुरी तरह पीटा गया है। वायरल वीडियो में कुछ युवक उन्हें घेरकर मारपीट करते दिख रहे हैं। वीडियो में मौजूद लोग आरोप लगा रहे हैं कि छात्रसंघ अध्यक्ष ने एक युवती को आपत्तिजनक संदेश भेजा था। इसी बात से नाराज होकर युवकों ने उनकी पिटाई की। हालांकि आवाज 24x7 इंडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल कुछ लोग इसे छात्र राजनीति से जुड़ा विवाद मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे व्यक्तिगत मामला बता रहे हैं। वीडियो में मारपीट करने वाले युवक गाली गलौच करते सुने जा रहे हैं।