उत्तराखण्डः राष्ट्रपति निकेतन देहरादून में पैदल यात्री पुल और घुड़सवारी क्षेत्र का भव्य शुभारंभ! अब जनता भी कर सकेगी दीदार, जानें क्या है खास?
देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंची हैं। हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को पदक से सम्मानित करने के बाद उन्होंने जनता के लिए राष्ट्रपति निकेतन के बाहर बने पैदल यात्री पुल और घुड़सवारी क्षेत्र का उद्घाटन किया। बता दें कि ये नया फुट ओवर ब्रिज 105 फीट लंबा है, जो राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति उद्यान को आसानी से आने-जाने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग की ओर से 9 करोड़ रुपए की लागत से 6 महीने के भीतर इस पुल का निर्माण किया गया है। इस पुल की खासियत यह है कि इस पुल का डिजाइन स्थानीय हिमालयी सौंदर्य और वास्तुकला को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
फुट ओवर ब्रिज का शुभारंभ करने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घुड़सवारी क्षेत्र का भी शुभारंभ किया, ताकि राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल की जीवंत विरासत का संरक्षण किया जा सके। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के मुताबिक घुड़सवारी क्षेत्र करीब 0.7 एकड़ में फैला हुआ है जिसको केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रपति के सिक्योरिटी गार्ड के 8 घोड़ों के लिए बनाया गया है। जिसमें घोड़ों की देखभाल और उपचार कक्ष, 8 घोड़ों की क्षमता वाला अस्तबल और कल्याण के साथ ही घुड़सवारी क्षेत्र में आने वाले लोगों के लिए देखने का गलियारा शामिल है। ऐसे में राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल की घुड़सवारी परंपरा पर आधारित, चुनिंदा पीबीजी घोड़ों को यहां के अस्तबल में रखा जाएगा। जो जनता को राष्ट्रपति सर्किट के भीतर घोड़ों की देखभाल और प्रशिक्षण की जानकारी मिल सकेगी। ऐसे में जनता सोमवार दिन को छोड़ हफ्ते के बाकी दिनों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक घूमने आ सकेंगे। हालांकि घुड़सवारी क्षेत्र की जानकारी देने के लिए वहां पर गाइड भी मौजूद होंगे।