Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः लालकुआं में व्यापारी दंपत्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या! इलाके में फैली सनसनी, अलग-अलग कमरों में लटके मिले शव

Uttarakhand: A businessman couple committed suicide by hanging themselves in Lalkuan, causing a sensation in the area, with their bodies found hanging in different rooms.

हल्द्वानी। लालकुआं से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां हल्दूचौड़ इलाके के प्रतिष्ठित व्यवसायी दुमका ट्रेडर्स के स्वामी 65 वर्षीय रमेश दुमका और उनकी पत्नी 50 वर्षीय कमला दुमका ने मंगलवार देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि दोनों के शव घर के प्रथम तल के अलग-अलग कमरों में पंखे से लटके हुए मिले। आज बुधवार सुबह जैसे ही घर के अन्य सदस्यों ने उन्हें देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। देखते ही देखते आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। वहीं परिवार वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारकर जांच शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक रमेश दुमका लंबे समय से आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से परेशान थे। माना जा रहा है कि इसी मानसिक तनाव के चलते दंपत्ति ने यह कदम उठाया। पुलिस को अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।