US Bank Collapse :सिलिकॉन वैली बैंक के बाद सिग्नेचर बैंक भी हुआ क्रैश!अमरीकी बैंकिंग इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा पतन,इकनॉमी पर पड़ेगा असर,अमेरिकी बैंकिंग व्यवस्था पर उठे सवाल

13/3/2023

अमेरिका में 1 हफ्ते के अंदर ही दो बैंक क्रैश हो गए हैं. पहला सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और अब दूसरा सिग्नेचर बैंक भी क्रैश हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क राज्य के वित्तीय सेवा विभाग में फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) ने सिग्नेचर बैंक को अपने नियंत्रण में ले लिया है,बताया जा रहा है कि इस बैंक के पास पिछले साल के अंत में 110.36 बिलियन डॉलर की संपत्ति थी और उसके खातों में 88.59 डॉलर जमा थे।
यह अमेरिकी बैंकिंग इतिहास में ये सबसे बड़ी विफलता बन गई है। 2008 के बाद यह अमेरिकी इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग पतन माना जा रहा है
अमेरिका इन बैंकों के अचानक बंद होने का असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर तो पड़ेगा ही साथ ही वहां की बैंकिंग व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. बैंकिंग व्यवस्था के नियामक की निगरानी पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. फेडरल रिजर्व आखिर क्या कर रहा था कि अचानक बैंकों के बंद होने की नौबत आ गई है. आश्चर्यजनक रूप से अभी 7 मार्च को ही एसवीबी फाइनेंशियल ग्रुप ने फोर्ब्स की सूची में लगातार शामिल होने पर गर्व की बात कही थी. 40 साल से चल रहे इस बैंक के अब बंद होने की खबरें हैं।

 

न्यूज़ सोर्स:गूगल