Awaaz24x7-government

दुखदः भारत-चीन सीमा पर बलिदान हुए आईटीबीपी के निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह! पेट्रोलिंग के दौरान हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

Tragic: ITBP Inspector Chandra Mohan Singh sacrificed his life on India-China border! Accident happened during patrolling, chaos in the family

देहरादून। भारत-चीन सीमा पर एक दुखद हादसा हुआ है। यहां एलएसी के पास पेट्रोलिंग के दौरान उत्तराखण्ड निवासी आईटीबीपी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह बलिदान हो गए। उनके निधन की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई को शॉर्ट-रेंज पेट्रोलिंग के दौरान करग्युपा नाला पार करते वक्त निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह साथियों के लिए अस्थायी ब्रिज बनाकर नाला पार कराते समय गिर गए और पानी के बहाव में बह गए। इस दौरान 100 मीटर की दूरी पर अग्रिम चौकी के आईटीबीपी जवानों ने उन्हें निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां वह वीरगति को प्राप्त हो गए। निरीक्षक चन्द्र मोहन देहरादून में डोईवाला तहसील स्थित दुर्गा चौक, जौलीग्रांट के रहने वाले थे। वह भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में 1987 में बतौर कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे, वर्तमान में वे निरीक्षक के पद पर तैनात थे।