ऊधम सिंह नगर ब्रेकिंग: इधर से उधर किए गए 4 उपनिरीक्षक! जानें किसे कहां मिली नई तैनाती

Udham Singh Nagar Breaking News: Four sub-inspectors transferred! Find out who has been assigned where.

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कई उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं। इस दौरान होशियार सिंह को प्रभारी चौकी आदर्श कालोनी, कोतवाली रूद्रपुर से प्रभारी चौकी लोहियाहेड, थाना झनकईया, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट को पुलिस लाइन्स, रूद्रपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कालोनी, कोतवाली रूद्रपुर, प्रदीप शर्मा को थाना झनकईया से थाना दिनेशपुर और प्रदीप कुमार को प्रभारी चौकी रम्पुरा, कोतवाली रूद्रपुर से प्रभारी चौकी शिवराजपुर पटटी, कोतवाली कुण्डा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कई निरीक्षकों के स्थानांतरण किए थे।