Awaaz24x7-government

ऊधम सिंह नगर ब्रेकिंगः लालपुर में युवती की हत्या का मामला! पुलिस ने किया खुलासा, गलत नीयत, छेड़छाड़ और विरोध करने पर मकान मालिक के बेटे ने उतारा मौत के घाट

Udham Singh Nagar Breaking News: A young woman has been murdered in Lalpur! Police reveal the case. The landlord's son killed her for molestation, harassment, and resistance.

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किच्छा के लालपुर क्षेत्र में हुई युवती की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने युवती को मौत के घाट उतारा था। बता दें कि यूपी नोएडा निवासी अमृत कुमार पुत्र संजय कुमार शर्मा ने अपनी बुआ की बेटी सृष्टि शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया कि युवती लालपुर निवासी कामेश्वर सिंह के मकान में किराये पर रहती थी और लालपुर की एक कंपनी में कार्यरत थी। बताया कि विगत 4 नवंबर को दोपहर 2ः30 बजे सृष्टि रोज की तरह कंपनी से कार्य करके अपने कमरे में आयी थी, उसके बाद से उसका कहीं पता नहीं चला। कहा कि इसके बाद जब उन्होंने मकान के सामने रंजित सिंह के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो सृष्टि घर के अंदर जाने के बाद बाहर आती हुई नहीं दिखाई दी। सीसीटीवी कैमरे में मकान मालिक कामेश्वर सिंह के लड़के अमित सिंह व सुमित कुमार बार-बार घर से अंदर बाहर आते दिखे। इसके बाद करीब 12 बजे उनके घर से एक मोटर साइकिल में दो लोग कुछ ढक कर ले जाते हुए दिखाई दिए। युवक ने आशंका जताई थी कि उसकी बहन सृष्टि को मारकर कहीं फेंक दिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की। आज पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर युवती का शव लालपुर में नहर किनारे से बरामद कर लिया।

गलत नीयत, छेड़छाड़ और विरोध करने पर उतारा मौत के घाट
मृतका सृष्टि उड़ीसा की रहने वाली है। आरोपी के मुताबिक सृष्टि का उनकी मम्मी के साथ काफी मेलजोल था, जो ज्यादातर उनके घर पर ही खाना खाती थी। सृष्टि लालपुर महिन्द्रा से नौकरी छोडकर अपने घर जाने वाली थी। 4 नवंबर को सृष्टि 3 बजे महिन्द्रा कंपनी लालपुर से घर आयी थी और अपने कमरे में चली गयी थी। इसके बाद आरोपी अमित ने करीब 4 बजे फोन करके सृष्टि को अपने घर में नीचे बुलाया। उस समय आरोपी के माता-पिता और भाई सुमित घर पर नहीं थे। तभी आरोपी ने सृष्टि से कहा कि उसके लिये रोटी बना दे, जब वह किचन में जाकर रोटी बनाने लगी तो आरोपी ने गलत नियत सृष्टि के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब सृष्टि ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे चुप कराने की कोशिश की, लेकिन सृष्टि नहीं मानी। इसपर युवक ने उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ने अपने भाई सुमित के साथ मिलकर उसकी लाश को लालपुर में नहर किनारे ठिकाने लगा दिया। फिलहाल आरोपी का भाई सुमित फरार बताया जा रहा है।