ऊधम सिंह नगरः किच्छा में तथाकथित महिला पत्रकार ने जेई को धमकाया! सेवा-पानी की मांग, ऑडियो वायरल! पुलिस तक पहुंचा मामला
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले में तथाकथित महिला पत्रकार का जल संस्थान के जेई को धमकी देते हुए ऑडियो वायरल हुआ है। मामले को लेकर जल संस्थान किच्छा के कनिष्ठ अभियंता ने किच्छा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें अज्ञात महिला द्वारा स्वयं को खबर टीवी मीडिया का पत्रकार बताते हुए सेवा-पानी की मांग की गयी। साथ ही कनिष्ठ अभियंता कार्यालय किच्छा की वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गयी। बताया कि 10 नवंबर को उक्त महिला अपने एक अन्य साथी के साथ कनिष्ठ अभियंता कार्यालय, किच्छा पहुंची थी, जो स्वयं को पत्रकार बताकर स्टाफ की जानकारी मांग रही थी। कहा कि उस समय कनिष्ठ सहायक राजस्व वसूली के लिए गए थे और डाटा एंट्री ऑपरेटर अपनी चिकित्सा उपचार के लिए जिला अस्पताल रुद्रपुर गए थे। वहीं आउटसोर्स श्रमिक कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में उपस्थित थे। कहा कि महिला द्वारा कार्यालय में कोई उपस्थित नहीं है कहते हुए वीडियो बनाया गया और वायरल करने की धमकी देते हुए सेवा पानी की मांग की गयी। शिकायती पत्र में मांग की गयी कि उक्त महिला के खिलाफ सरकारी कर्मचारी को धमकी देने एवं अवैध रूप से पैसों की मांग किए जाने पर एफआईआर दर्ज की जाए। इधर तथाकथित महिला पत्रकार द्वारा धमकी दिए जाने का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।