रुद्रपुर में दो सनसनीखेज वारदात! चाकू से गोदकर युवक की हत्या, गोलीकांड से बाजार में मचा हड़कंप

Two sensational incidents in Rudrapur!  Young man murdered by stabbing, shooting creates panic in market

रुद्रपुर। रुद्रपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में लहूलुहान हालत में एक युवक मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मूर्छित अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के सीने में धारदार हथियार से हमला किया गया है। मृतक की पहचान अंकित पूरी निवासी ग्राम काशीपुर, जिला बरेली उत्तरप्रदेश हाल निवासी वसुंधरा एनक्लेव रुद्रपुर के रूप में हुई है। मृतक सिडकुल की एक फेक्ट्री में काम करता था। पुलिस के मुताबिक शाम 7 बजे ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि सिडकुल क्षेत्र के वन शक्ति मंदिर के आसपास एक युवक खून से लथपथ बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के सीने पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। एसपी ऊधम सिंह नगर निहारिका तोमर ने बताया कि 112 के माध्यम से ट्रांजिट कैंप के वन शक्ति मंदिर के पास एक युवक की मूर्छित अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। युवक के सीने में घाव के निशान थे। मूर्छित अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया है। मामले में परिजनों से तहरीर ली जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

इधर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार में ठेली लगाकर सामान बेच रहे युवक को एक युवक ने गोली मार कर घायल कर दिया। आनन-फानन में दुकानदारों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रम्पुरा निवासी अरुण गुप्ता ने बाजार में  ठेला लगाया हुआ था। शाम लगभग 8 बजे रम्पुरा निवासी युवक उसके ठेले के पास आया और पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान युवक द्वारा अरुण पर फायर झोंक दिया गया। जिसमें उसके पैर में गोली लगी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। लहूलुहान अरुण को आसपास के लोग जिला अस्पताल ले गए। जहां पर उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है।