Awaaz24x7-government

ये तो गलत बात है! एक पुलिसकर्मी का बेटा और काम इतने गंदे, हद है! बाथरूम में महिलाओं की करता था रिकॉर्डिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

This is wrong! The son of a policeman and the work is so dirty, the extent is! He used to Recording of women in the bathroom, the police arrested

ये गलत बात है!एक पुलिस कर्मी का बेटा और हरकतें शर्मनाक वाली।जी हां!तमिलनाडु के तंजावुर में नहाती महिला का वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में पूर्व पुलिसकर्मी के बेटे को गिरफ्तार किया गया है,पुलिसकर्मी के बेटे पर आरोप है कि वो महिलाओं की नहाते हुए वीडियो को वेब कैम में रिकॉर्ड कर लेता था।आरोपी को पुलिस ने फ़िलहाल गिरफ्तार कर लिया है।

 


दरअसल बॉथरूम में लगे कैमरे का खुलासा उस वक्त हुआ, जब तंजावुर साउथ रोड पर रहने वाले एक शख्स की पत्नी ने बॉथरूम में लेजर लाइट देखी। सरकारी स्कूल में काम करने वाला यह शख्स अपनी पत्नी और बेटी के साथ मकान में रहता है,एक दिन उसकी पत्नी को बॉथरूम में एक लेजर लाइट दिखाई दी।इसके बाद पत्नी ने अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी,इसके बाद पति ने बॉथरूम की जांच की।जांच में एक पावरबैंक से जुड़ा एक वेब कैमरे को एक दरार में फंसा देखकर सभी लोग चौंक गए,पावरबैंक खत्म हो गया था, एलईडी फिर से रिचार्ज करने का संकेत देने के लिए चमक रही थी।महिला के पति ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई,पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और पड़ोसी नासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया, जो एक सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी का बेटा है। 


आपको बता दें कि पिछले दिनों ही एक विवाद में पीड़ित ने नासिर पर अपनी बेटी को अपनी छत से नहाते हुए देखने का आरोप लगाया था,पुलिस ने पाया कि वेबकैम बगल के शौचालय के माध्यम से लगाया गया था जो एक खाली घर से जुड़ा था और रिकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल किया गया था।