ये तो हद ही हो गईः श्मशान घाट पर ऑर्केस्ट्रा में नचाई गई लड़की! लोग बोले- जिंदा भी खुश और मुर्दा भी खुश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

This is too much: A girl was made to dance in an orchestra at the cremation ground! People said - the living are happy and the dead are happy too, the video went viral on social media

यूं तो सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के अतरंगी वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन इन दिनों ने एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो श्मशान घाट का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि श्मशान घाट जैसी पवित्र और शोक से जुड़ी जगह पर लोगों ने ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया हुआ है। जिसमें एक लड़की डांस करते नजर आ रही है। लड़की के एक-एक ठुमके पर लोग अपने प्रियजनों के जाने का गम भुलाकर झूमते दिखाई दिए। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जहां कुछ लोग इसे धर्म का मजाक बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे आधुनिकता की चकाचौंध कह रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक श्मशान घाट पर शवों को जलाया जा रहा है। वहीं, बगल में कुछ युवक हुड़दंग मचा हे हैं। युवक नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद जैसे ही कैमरे का एंगल दूसरी तरफ जाता है। वैसे ही देखा जा सकता है कि श्मशान घाट पर ही लोगों ने ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन करवा रखा है। जहां एक लड़की अपने ठुमके से लोगों पर कहर ढा रही है। ऑर्केस्ट्रा देखने के लिए अच्छी-खासी भीड़ भी जुटी है। जो अपने लोगों के जाने का गम भुलाकर डांसर के ठुमके के दीवाने हुए पड़े हैं। यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे इंस्टाग्राम पर @trendy_larka नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने अपनी टिप्पणी भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये बनारस है गुरु। दूसरे ने लिखा- पूरा भूत समाज आज खुश होगा। तीसरे ने लिखा- आज तो यमराज भी खुश हो गए। चौथे ने लिखा- कभी ख़ुशी कभी गम का शानदार उदाहरण। पांचवें ने लिखा- भूतों को तो मजा आ गया होगा।

लिंक में देखें वीडियो...
https://www.instagram.com/reel/DHS1XPxRmlD/?utm_source=ig_web_copy_link