Awaaz24x7-government

ये तो हद ही हो गईः अमेरिका में 52 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ एक ‘केला’! बना दुनिया का सबसे महंगा फल, जानें क्या है खास?

This is too much: A 'banana' was auctioned in America for Rs 52 crore! Became the world's most expensive fruit, know what is special?

नई दिल्ली। अमेरिका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां न्यूयॉर्क शहर में एक अनोखी नीलामी हुई है, जिसमें एक केला 52 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। इस तरह से यह दुनिया का सबसे महंगा केला बन गया है। दिलचस्प बात है कि इस केले को उसी दिन महज कुछ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन इसने नीलामी में सभी को हैरान कर दिया। एक टेप से दीवार पर लगा ये केला 62 लाख डॉलर यानी लगभग 52.4 करोड़ भारतीय रुपये में नीलाम हुआ है। लेकिन इस केले को साधारण समझने की भूल मत कीजिएगा, यह प्रसिद्ध विजुअल आर्टिस्ट मौरिजियो कैटेलेन की कृति है, जिसे ‘कॉमेडियन’ नाम दिया गया है। चीनी क्रिप्टोकरेंसी उद्यमी जस्टिन सन ने छह अन्य बोली लगाने वालों को पीछे छोड़ते हुए इस विचित्र कलाकृति पर अपना दावा ठोंका।

खबरों के मुताबिक इस केले के लिए 20 नवम्बर को नीलामी आयोजित की गई थी, लेकिन आयोजक उस समय हैरान रह गए जब इस कलाकृति के लिए बोली तेजी से बढ़ गई। यह विचित्र कलाकृति उस समय पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई जब क्रिप्टोकरेंगी प्लेटफॉर्म TRON के संस्थापक सन ने इस कलाकृति को इसके अनुमान से चार गुना ज्यादा कीमत में खरीदा। दिलचस्प बात है कि कैटेलन की कलाकृति 'कॉमेडियन' एक आम सा केला है, जिसे न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार उसी दिन महज 0.35 डॉलर (29 रुपये) में खरीदा गया और एक खाली दीवार पर डक्ट टेप से चिपका दिया गया था। नीलामी में कॉमेडियन की शुरुआती कीमत 8 लाख डॉलर से 52 लाख डॉलर हो गई। आखिर में यह 62 लाख डॉलर पर नीलाम हुआ।

क्या है 'कॉमेडियन'?
कैटेलेन ने साल 2019 में मियामी के आर्ट बेसल में कॉमेडियन को पहली बार जनता के सामने पेश किया था। तब इसके तीन संस्करण 1.20 और 1.50 लाख डॉलर में बिके थे। पेश किए जाने के बाद ही यह वायरल हो गया था और साथ ही कला को लेकर बहस भी शुरू हो गई थी। यह इंस्टालेशन दुनिया भर में घूम चुका है। इसके साथ निर्देश भी है कि जब केला सड़ जाए तो इसे कैसे बदला जाए।