महिला ने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा! फिर कर दी जमकर दोनों की धुनाई

The woman caught her husband red-handed with his girlfriend, then beat them both up

नैनीताल जनपद के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति को प्रेमिका के साथ घूमते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर क्या पत्नी का माथा ठनक गया और पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। मामला पुलिस में पहुंचने के बाद पुलिस ने पति-पत्नी को समझाकर घर भेजा। 

मारपीट में दोनों महिलाएं मामूली घायल हो गई। पुलिस के अनुसार मूलरूप से धारचूला निवासी युवक ठेकेदारी का काम करता है। वहीं युवक ने हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक मकान किराए पर लेकर वहां अपने बच्चों को रखा है, युवक के दो बच्चे है। बताया जा रहा है कि युवक का बागेश्वर में काम चलता है, वहां वो एक विधवा महिला से प्रेम प्रसंग में फंस गया। विधवा महिला का एक छोटा बच्चा भी है, जिसे उसने किराए का मकान लेकर बागेश्वर में रखा है। बताया जा रहा की विधवा महिला शनिवार को लालकुआं आई हुई थी। युवक की पत्नी को दूसरी महिला के लालकुआं आने के बारे में जैसे ही पता चला तो उसने लालकुआं तहसील के सामने पति और प्रेमिका को पकड़ लिया। जिसके बाद पत्नी आग बबूला हो गई और पति और उसकी प्रेमिका पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया। इस दौरान महिला ने पति की प्रेमिका के बालों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में दोनों महिलाएं मामूली रूप से घायल हो गई। जिसके बाद मामला लालकुआं थाने तक पहुंचा, जहां पुलिस ने दोनों महिलाओं को समझा-बुझाकर बमुश्किल शांत किया। पुलिस ने युवक को सख्त हिदायत दी, इसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं पूरी घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।