शर्मसार हुआ खेल जगतः होटल में नेशनल लेवल की शूटर का यौन शोषण! कोच पर लगे गंभीर आरोप, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

The sports world is shamed: A national-level shooter was sexually assaulted in a hotel! Serious allegations were leveled against the coach, and the police examined CCTV footage.

नई दिल्ली। फरीदाबाद से यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। मामले को लेकर कोच पर जो आरोप लगे हैं, उससे हर कोई आक्रोशित है। यहां राष्ट्रीय स्तर की एक नाबालिग शूटर के साथ उसके शूटिंग कोच ने यौन शोषण किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कोच के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में 17 साल की नाबालिग शूटर ने कहा है कि यह घटना 16 दिसंबर की है। उस समय दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित की जा रही थी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शूटर अपने कोच के साथ आई थी। चैंपियनशिप के दौरान कोच फरीदाबाद के सूरजकुंड क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था। पीड़िता के मुताबिक प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद कोच ने उसके खेल प्रदर्शन का आकलन करने के बहाने उसे होटल की लॉबी में बुलाया। आरोप है कि इसके बाद कोच ने उस पर होटल के कमरे में चलने का दबाव बनाया। पीड़िता के अनुसार जब वह कोच के साथ कमरे में गई तो आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की और उसका यौन शोषण किया। मामले का खुलासा होने के बाद पीड़िता की मां ने फरीदाबाद पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में यह भी आरोप है कि आरोपी कोच इससे पहले भी मोहाली में आयोजित एक शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान पीड़िता से जबरन मिलने की कोशिश कर चुका था। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने कहा कि पीड़िता की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि घटना से जुड़े पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें। फिलहाल पुलिस आरोपी कोच से पूछताछ की तैयारी कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।