Awaaz24x7-government

सोशल मीडिया का कमालः हर तरफ छाए राजू भट्ट! ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाना और पत्थर की धुन! हर कोई हुआ मुरीद, सोनू निगम ने दिया बड़ा मौका?

The magic of social media: Raju Bhatt is everywhere! The song 'Dil Pe Chali Churiyan' and the tune of Patthar! Everyone became his fan, Sonu Nigam gave him a big opportunity?

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स के वीडियो खासे वायरल हो रहे हैं। वीडियो में वह ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाने पर पत्थर से शानदार धुन निकालते हुए देखे जा सकते हैं। इस शख्स का नाम राजू भट्ट है, जिन्हें राजू कलाकार के नाम से भी जाना जाता है। इस वक्त वे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वायरल होने के बाद फिलहाल राजू के सितारे बुलंदियों पर हैं। इस वक्त वे पूरे देश की नजरों में आ चुके हैं और उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हाल में ही इनकी प्रतिभा बॉलीवुड के दिग्गज गायक सोनू निगम तक पहुंच गई। उनके इस कला ने उन्हें सीधे सोनू निगम के साथ गाने का मौका दिया है, जहां वे सोनू निगम के साथ एक स्टूडियो में 'दिल पे चलाई छुरियां' गाना गाते दिखे। दोनों की इस जुगलबंदी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इसे 2025 का सबसे बड़ा कोलैब बता रहे हैं।

आपको बता दें कि राजू कलाकार की कहानी किसी प्रेरणादायक फिल्म से कम नहीं है। सूरत के रांदेर इलाके में रहने वाले राजू एक कठपुतली कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। उन्होंने संगीत के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली, ना ही उनके पास गाने-बजाने के लिए कोई महंगे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स थे, लेकिन उनके जुनून ने उन्हें एक अनोखा रास्ता दिखाया। एक दिन वे टूटे हुए पत्थरों को बजाते हुए 90 के दशक का मशहूर गाना 'दिल पे चलाई छुरियां' गाने पर बेहद ही सुरीली धुन निकाल रहे थे और अपने सुर में उस गाने को गा रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि वे रातों-रात सोशल मीडिया के स्टार बन गए। उनके इस गाने के वीडियो को अब तक 146 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया है।

इस वायरल वीडियो ने न सिर्फ राजू को फैंस की भीड़ दी, बल्कि बॉलीवुड के लेजेंडरी सिंगर सोनू निगम का ध्यान भी खींचा। सोनू, जिन्होंने 'बेवफा सनम' फिल्म के लिए इस गाने को गाया था, राजू की क्रिएटिविटी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उनके साथ एक खास कोलैबोरेशन करने का फैसला किया। टी-सीरीज के साथ मिलकर बनाए गए इस वीडियो में सोनू और राजू एक साथ 'दिल पे चलाई छुरियां' गाते नजर आ रहे हैं। सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "तुम इसे गुनगुना रहे हो... अब इसे नए अंदाज में सुनने के लिए तैयार हो जाओ। इस सोमवार कुछ खास आने वाला है!"