भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रच दिया इतिहास!महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत की बेटियों ने द. अफ्रीका को हराया 52 रन से
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम में रविवार (2 नवंबर) को खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। शेफाली वर्मा की शानदार 87 रनों की पारी और दीप्ति शर्मा की उपयोगी 58 रनों की इनिंग्स ने टीम को मजबूती दी।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 58 रन और शेफाली ने 87 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए। वहीं, ऋचा घोष ने 24 गेंद में 34 रन की तूफानी पारी खेली। जेमिमा रॉड्रिग्स 24 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, अमनजोत कौर ने 12 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने तीन विकेट लिए। वहीं, मलाबा, डी क्लर्क और क्लो ट्रायोन को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रनों पर सिमट गई। कप्तान लॉरा वोल्वार्ट की 101 रनों की शतकीय पारी के बावजूद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। दीप्ति शर्मा ने गेंद से कमाल दिखाते हुए 4 विकेट चटकाकर मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया।
यह भारत की महिला टीम की विश्व कप में पहली जीत है, जो पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत:स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका: लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), टैजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मारिजान कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रॉयन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको मलाबा।