तेलंगाना में भाजपा का तूफानी चुनावी प्रचार! पीएम मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 में अब सिर्फ राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजस्थान में जहां 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव है। सभी राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को मतगणना होगी। बात तेलंगाना की करें तो यहां सत्ताधारी पार्टी बीआरएस एकबार फिर से सरकार बनाने के लिए मतदाताओं को रिझाने में जुटी है। वहीं विरोधी पार्टियां भी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
भारतीय जनता पार्टी दक्षिण में अपना खाता खोलने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। एकमात्र राज्य कर्नाटक में बीजेपी की सरकार थी जो अब नहीं है। वहीं, अब पूरी पार्टी का तेलंगाना में फोकस है। पार्टी आलाकमान चाहता है किसी भी तरह इस मौके को भुनाया जाए। इसी सिलसिले में पार्टी के तमाम सीनियर लीडर राज्य में चुनावी प्रचार के लिए आ रहे हैं। जैसे-जैसे तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे पार्टी चुनावी अभियान को गति देने में जुटी है। पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत सभी नेता प्रचार करने के लिए आ रहे हैं और आगे भी आने का प्लान बना रहे हैं। पीएम मोदी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं। वे अब तक चार बार राज्य का दौरा कर चुके हैं। बता दें पीएम मोदी अभी तक पालमुरु, निजामाबाद, प्रजागर्जन सभा के साथ-साथ हैदराबाद में आयोजित बीसी आत्मसम्मान बैठक और मडिगा उप-जातियों की विश्वरूप महासभा में भाग ले चुके हैं। वहीं अब प्रधानमंत्री चुनाव अभियान में भाग लेने के लिए 24, 25 और 27 नवंबर को राज्य का दौरा करेंगे। इसके आलावा पीएम मोदी 24 को निर्मल, 25 को मेदक और 27 को करीमनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं वे हैदराबाद के पाटनचेरू से एलबी नगर तक एक रोड शो भी करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पांच दिनों के लिए राज्य में रहेंगे। वह कई बैठकों और रोड शो में हिस्सा लेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी चुनाव प्रचाार का कार्यक्रम है. वे 24, 25 और 26 को प्रचार करने आएंगे। इसके साथ-साथ स्मृति ईरानी भी प्रचार अभियान में शिरकत करेंगी. वे 22, 23, 27 और 28 तारीख को चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगी। पार्टी सूत्रों से खबर मिली है कि गृह मंत्री अमित शाह आज फिर चुनावी प्रचार के लिए राज्य के दौरे पर हैं। शाह दोपहर करीब 12:55 बजे बेगमपेट पहुंचेगे। इसके बाद वे सीधे जनसभा के लिए जनगांव जाएंगे। इसके बाद अमित शाह दोपहर 3 बजे कोरुतला में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे बीजेपी कैंडीडेट एनवीएसएस प्रभाकर के लिए शाम 5:30 बजे से रोड शो में हिस्सा लेंगे। बता दें अमित शाह का यह तीन दिनों के भीतर दूसरी बार दौरा है। इसके आलावा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का भी चुनावी अभियान है। जानकारी के मुताबिक गडकरी आज एल्लारेड्डी और कोल्हापुर विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा में भाग लेंगे। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज जुबली हिल्स और मल्काजगिरी निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली है। वहीं भाजपा आंध्र प्रदेश अध्यक्ष पुरंधरेस्वरी महेश्वरम निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगी। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बेगमपेट के हिमायत नगर, राजेंद्र नगर में आईटीसी काकतीय होटल में आयोजित व्यावसायिक समुदाय की बैठक में हिस्सा लेंगे।